देहरादून-देश को मिले 64 नये आईएफएस अधिकारी, इन पांच युवाओं ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज देश को 64 नये वन अधिकारी मिल गये। देहरादून इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से पासआउट 66 आईएफएस अधिकारियों में से पांच उत्तराखंड से हैं। उत्तराखंड से आशुतोष सिंह, धवन कुमार रावत, कुंदन कुमार, मतिम यादव व पुनीत तोमर का नाम शामिल हैं। जिसमें महाराष्ट्र के जगताप किरन सुरेश टॉपर रहे। उन्हें
 | 
देहरादून-देश को मिले 64 नये आईएफएस अधिकारी, इन पांच युवाओं ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज देश को 64 नये वन अधिकारी मिल गये। देहरादून इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से पासआउट 66 आईएफएस अधिकारियों में से पांच उत्तराखंड से हैं। उत्तराखंड से आशुतोष सिंह, धवन कुमार रावत, कुंदन कुमार, मतिम यादव व पुनीत तोमर का नाम शामिल हैं। जिसमें महाराष्ट्र के जगताप किरन सुरेश टॉपर रहे। उन्हें विभिन्न दो केटेगिरी में कुल तीन पदक व पुरस्कार मिले। हिमाचल से तीन, महाराष्ट्र से नौ, गुजरात से तीन, राजस्थान से चार, उड़ीसा से 4 आईएफएस बने। 66 वन अधिकारी में से दो विदेशी अधिकारी भूटान शाही परिवार से हैं, जबकि आठ महिलाएं अधिकारी बनी।

देहरादून-देश को मिले 64 नये आईएफएस अधिकारी, इन पांच युवाओं ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

राज्यपाल ने दी बधाई

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने सभी नए वन अधिकारी को बधाई दी। कहा कि आपके कंधों में बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है और सामने वन बचने की चुनौती भी है। भारत में वन एरिया एक फीसद बड़ा है। इस अवसर पर अपर वन महानिदेशक सैबल दास गुप्ता ने कहा कि नए वन अधिकारी देश को मिलना खुशी की बात है। 64 वन अधिकारियों की जिम्मेदारी आज से ही शुरू हो गई कि उनके कंधों पर 35 साल तक देश की एक अरब, 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या की अप्रत्यक्ष सुरक्षा की जिम्मेदारी है।