देहरादून- आज फिर कोरोना वायरस ने लगाई छलांग, मरीजों की संख्या पहुंची 2505 के पार

देहरादून-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार दोपहर दो बजे की बुलेटिन के अनुसार 103 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2505 हो गई है। प्रवासियों की घर वापसी
 | 
देहरादून- आज फिर कोरोना वायरस ने लगाई छलांग, मरीजों की संख्या पहुंची 2505 के पार

देहरादून-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार दोपहर दो बजे की बुलेटिन के अनुसार 103 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2505 हो गई है। प्रवासियों की घर वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक 1541 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि राज्य में अभी 920 केस एक्टिव है। वहीं अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

देहरादून- आज फिर कोरोना वायरस ने लगाई छलांग, मरीजों की संख्या पहुंची 2505 के पार
मंगलवार को आये 103 नये केसों में यूएस नगर में 26, पौड़ी गढ़वाल में 20, देहरादून में 14, टिहरी गढ़वाल में 12, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 6, बागेश्वर में चार और चंपावत में एक केस सामने आया। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, यूएसनगर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में अब तक 100 से अधिक कोरोना मरीज मिल चुके हैं। राज्य में सबसे कम 57 मरीज उत्तरकाशी जिले में है जबकि 622 मरीजों के साथ देहरादून सबसे टॉप पर हैं।