देहरादून- किसान बिल के खिलाफ इस बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये ऐलान

कृषि से संबंधित तीन कानूनों के विरोध में उत्तराखंड में राजभवन कूच की तैयारी कांग्रेस ने करीब-करीब पूरी कर ली है। 28 सितंबर यानी सोमवार को इस प्रदर्शन को कांग्रेस बड़े स्तर पर आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की माने तो कृषि संबंधित तीन विधेयकों को पारित कराने से केंद्र
 | 
देहरादून- किसान बिल के खिलाफ इस बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये ऐलान

कृषि से संबंधित तीन कानूनों के विरोध में उत्तराखंड में राजभवन कूच की तैयारी कांग्रेस ने करीब-करीब पूरी कर ली है। 28 सितंबर यानी सोमवार को इस प्रदर्शन को कांग्रेस बड़े स्तर पर आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की माने तो कृषि संबंधित तीन विधेयकों को पारित कराने से केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है।

राजभवन कूच को एतिहासिक बनाएगी कांग्रेस

प्रीतम सिंह ने कहा कि 28 सितंबर के राजभवन कूच को कांग्रेस एतिहासिक बनाएगी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कूच में पार्टी के सभी पूर्व लोक सभा और राज्यसभा सांसद, वर्तमान राज्य सभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, लोक सभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, पार्टी

पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष आदि शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने व अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से की है। उन्होंने एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर मार्च करने को कहा है।