देहरादून-इस शख्स ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत आठ को नोटिस

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव के दौरान धर्मपुर विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत आठ को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रचार को बिना मकान मालिक की स्वीकृति के वॉल पेटिंग कर दी गई। इस मामले में 27 मार्च तक
 | 
देहरादून-इस शख्स ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत आठ को नोटिस

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव के दौरान धर्मपुर विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत आठ को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रचार को बिना मकान मालिक की स्वीकृति के वॉल पेटिंग कर दी गई। इस मामले में 27 मार्च तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी-विजिल एप लांच किया है। इस एप में कोई भी आचार संहिता से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकता है। हालांकि प्रचार-प्रसार के अभाव में अभी तक आठ शिकायतें ही दर्ज हुर्ई हैं। इनमें से एक शिकायत धर्मपुर निवासी पवन नेगी ने की है।

देहरादून-इस शख्स ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत आठ को नोटिस

एप से की शिकायत

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि राजीवनगर में मकान मालिक की अनुमति के बगैर भाजपा की प्रचार वाली वॉल पेटिंग बनाई गई है। इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई। इसके बाद एआरओ कमलेश मेहता ने भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत वॉल पेटिंग में लिखे गए नाम सुषमा मैंदोलिया, अंजलि पंत, रणजीत भंडारी, महिताब सिंह नेगी, राजेंद्र सिलोड़ी,गणेश सिलमाना को नोटिस जारी किया है।