देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुंचे जोशीमठ, राहत और बचाव कार्यो की समीक्षा

देहरादून-आज चमोली के आपदा में अब तक 18 लोगों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि 202 लोग लापता हैं। टनल में अभी 25 से 35 लोग फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। बीते रोज एनटीपीसी से 12 लोगों को बचाया गया है। फिलहाल अभी
 | 
देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुंचे जोशीमठ, राहत और बचाव कार्यो की समीक्षा

देहरादून-आज चमोली के आपदा में अब तक 18 लोगों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि 202 लोग लापता हैं। टनल में अभी 25 से 35 लोग फंसे हुए हैं। इन्‍हें निकालने के लिए सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। बीते रोज एनटीपीसी से 12 लोगों को बचाया गया है। फिलहाल अभी सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत जोशीमठ पहुंच चुके हैै। इसके बाद राहत और बचाव कार्यो की समीक्षा करेंगे।

उत्तराखण्ड आपदा में यूपी के भी 55 मजदूर लापता, खीरी और श्रावस्तीे से काम पर गए थे, वापस नहीं आए

ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना ध्वस्त हो गई थी। तपोवन-विष्णुगाड प्रोजेक्ट की दूसरी सुरंग में 30 से 35 व्यक्ति फंसे हैं। ऋषिगंगा नदी और धौलीगंगा नदी के उफान में इन दोनों प्रोजेक्टों में काम करने वाले कई श्रमिक व स्थानीय लोग लापता है, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ की 11 टीम तलाश कर रही है।