देहरादून- CM त्रिवेंद्र ने पेश किया 53526 हज़ार करोड़ का चौथा बजट, जाने क्या है खास

CM Trivendra Singh Rawat Budget 2020, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में 53526 हज़ार करोड़ का चौथा बजट पेश किया। इससे पहले मुख्यमंत्री रावत ने विपक्ष के हंगामे की बीच आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। इसके तहत सकल घरेलू उत्पाद में 6.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्य की विकास
 | 
देहरादून- CM त्रिवेंद्र ने पेश किया 53526 हज़ार करोड़ का चौथा बजट, जाने क्या है खास

CM Trivendra Singh Rawat Budget 2020, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में 53526 हज़ार करोड़ का चौथा बजट पेश किया। इससे पहले मुख्‍यमंत्री रावत ने विपक्ष के हंगामे की बीच आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। इसके तहत सकल घरेलू उत्पाद में 6.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्‍य की विकास दर में वर्ष 2017-18 में 7.84 प्रतिशत की वृद्धि आंकी गई।

देहरादून- CM त्रिवेंद्र ने पेश किया 53526 हज़ार करोड़ का चौथा बजट, जाने क्या है खास

राज्य में प्रतिव्यक्ति आय एक लाख 98 हजार 738 है, जबकि कृषि और खनन में ग्रोथ रेट ऋणात्‍मक है। पशुपालन में गोवंशीय और महिवंशीय ऋणात्‍मक ग्रोथ 9.38 है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ा है। सूबे में फॉरेस्ट कवर 8.04 प्रतिशत बढ़ा है। माना जा रहा है कि करीब 54 हजार करोड़ के इस बजट में सरकार का मुख्य फोकस रोजगार, स्वरोजगार को बढ़ावा देने, आजीविका के साधनों को बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण और शहरी अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर रहा।

बजट जनता की भावनाओं के अनुरूप: सीएम

गैरसैंण बजट सत्र पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बजट जनता की भावनाओं के अनुरूप है। इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। कुल मिलाकर बजट समावेशी है। साथ ही सीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष बजट में सहयोग करे। विपक्ष अगर हंगामा करता है तो वह करता रहे। हम सिर्फ बजट पर ध्यान देंगे।

जाने बजट में क्या हैं खास

  • 38 वे राष्ट्रीय खेलो के लिए 90 करोड़ का प्रावधान।
  • खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 239.24 करोड़ का प्रावधान।
  • आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों को प्रवेश के लिए उत्साहित करने को बाल पलाश योजना के लिए 25 करोड़ की धनराशि।
  • देहरादून में किया जाएगा राज्य का संस्कृति ग्राम, राज्य की एतिहासिक और पौराणिक लोक सांस्कृतिक विरासत का कराया जाएगा जनसामान्य का परिचय।
  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्रष्ट्रिया एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने के लिए 295 करोड़ का प्रावधान।
  • पंतनगर में ग्रीन फ़ील्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए भूमि चयन की कार्यवाही जारी।
  • जनसामान्य की अपेक्षाओं का है आम बजट।
    मोबाइल ऐप, बजट वेबसाइट और देश- प्रदेश की जनता के सुझावों का है आम बजट-CM.
  • राज्य सेक्टर के अंतर्गत कई योजनाय पहले से संचालित।
    कई नई योजनाए बजट के माध्यम से आएँगी जनता के बीच।
  • 15 वित्त आयोग की मदद से राजस्व में इज़ाफ़ा।
    विज़न 20-20 को लेकर राज्य सरकार कर रही है काम।
  • ई- मंत्रीमंडल की मदद से सरकार को बनाया गया और प्रभावी।
    परियोजनाओं को समयबध तरीक़े से पूरा करने के लिए लगातार हो रही है मॉनिटरिंग।
  • 53526.97 करोड़ रुपये का आम बजट मुख्यमंत्री ने किया पेश.राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज़ पर राज्य में। मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के लिए 18 करोड़ का प्रावधान।
  • रोज़गार के नए संसाधन उपलब्ध कराने को उत्तराखंड युवा आयोग का होगा गठन।
  • युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य का हुनर विशेष सिखने को मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना।
  • राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के लिए 100 करोड़ की धनराशि।
  • जमरानी बांध बहुउड्डेश्या परियोजना में पुनर्वास और अन्य कार्यों के लिए 220 करोड़ का प्रावधान
  • मनरेगा योजना के तहत 266.77 करोड़ की धनराशि का प्रावधान।
  • सामरिक सुरक्षा की दृष्टि से राज्य की 150 से अधिक जनसंख्या वाले सीमावर्ती गाँव को जोड़ा जाएगा सड़क से।
  • मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना घटते हुए लिंगानुपात को रोकने के लिए 17.50 करोड़ का प्रावधान।
  • गंगोत्री नैशनल पार्क में देश के पहले स्नो लीपोर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर की होगी स्थापना।
  • हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के लिए 1205 करोड़ का प्रावधान।
  • हरिपुरा और तुमरिया जलाशय की ख़ाली भूमि पर 40 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना।
  • मेट्रो रेल की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण आदि कार्यों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
  • प्रदेश में हरित भवन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए आने वाले प्रस्तावों को अतिरिक्त एफएआर निशुल्क देने का प्रावधान।
  • अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
  • राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के लिए 380.50 करोड़ का प्रावधान।