देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र ने दी शहीद मेजर ढोडियाल को श्रद्धांजलि, कहा पूरे प्रदेश की जनता आपके साथ

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में शहीद मेजर विभूति शंकर ढोडियाल के आवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दु:ख की इस घड़ी में शहीद परिवार के
 | 
देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र ने दी शहीद मेजर ढोडियाल को श्रद्धांजलि, कहा पूरे प्रदेश की जनता आपके साथ

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में शहीद मेजर विभूति शंकर ढोडियाल के आवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दु:ख की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेजर विभूति शंकर ढोडियाल के आश्रित को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी। मेजर ढोडियाल पुलवामा में मुठभेड़ में शहीद हुए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय, विधायक हरवंश कपूर, गणेश जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास, प्रीतम सिंह, मेयर सुनील उनियाल गामा व सैन्य अधिकारियों ने मेजर विभूति शंकर ढोडियाल को श्रद्वांजलि अर्पित की।

देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र ने दी शहीद मेजर ढोडियाल को श्रद्धांजलि, कहा पूरे प्रदेश की जनता आपके साथ

शहीदों के परिवारों की हर सम्भव मदद- सीएम

इधर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों के सम्मान में 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। राज्य सरकार शहीदों के परिवारों की हर सम्भव मदद करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, मीडिया कॉर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, विशेष कार्याधिकारी अभय रावत, गोपाल रावत जन सम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी,आनन्द रावत, मुख्य निजी सचिव सुरेश जोशी व निजी सचिव हेम चन्द्र भट्ट ने भी शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।