देहरादून-मुख्यमंत्री का बड़ा बयान ऐसे हो रही प्रवासियों की निगरानी, जल्द चलेंगी केरल से ट्रेन

देहरादून-आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि विगत दिनों प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोविड-19 पर नियंत्रित रखने में काफी हद तक कामयाब रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए पुख्ता
 | 
देहरादून-मुख्यमंत्री का बड़ा बयान ऐसे हो रही प्रवासियों की निगरानी, जल्द चलेंगी केरल से ट्रेन

देहरादून-आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि विगत दिनों प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोविड-19 पर नियंत्रित रखने में काफी हद तक कामयाब रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए पुख्ता इंतजाम है। आज हजारों की संख्या में लौट रहे प्रवासियों को घर के पास रोजगार मुहैया करवाने के लिए उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। सरकार उन्हें रोजगार भी देंगी। अभी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की स्वस्थ्य का ध्यान रखा है।

देहरादून-मुख्यमंत्री का बड़ा बयान ऐसे हो रही प्रवासियों की निगरानी, जल्द चलेंगी केरल से ट्रेन

एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि केरल के लिए टे्रन की बात हो चुकी है। जल्द तिथि एक-दो दिन में हो जायेगी। इस बयान से केरल में फंसे हजारों प्रवासियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले प्रवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है। इसके बाद सभी को रोजगार दिया जायेगा। पशु पालन, मुर्गी पालन, कृषि, बागवानी, डेरी, मत्स्य आदि से प्रवासियों को जोड़ा जायेगा। हाल ही में हमने 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की है।