देहरादून-(चारधाम यात्रा)- पर्यटकों के लिए शुरू हुई बुकिंग, ऐसे करें ऑनलाइन आवदेन

देहरादून-प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने शनिवार से पर्यटक आवास गृहों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री जीएमवीएन और उत्तराखंड पर्यटन परिषद की अधिकृत वेबसाइट पर एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। इस संबंध में निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू
 | 
देहरादून-(चारधाम यात्रा)- पर्यटकों के लिए शुरू हुई बुकिंग, ऐसे करें ऑनलाइन आवदेन

देहरादून-प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने शनिवार से पर्यटक आवास गृहों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री जीएमवीएन और उत्तराखंड पर्यटन परिषद की अधिकृत वेबसाइट पर एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। इस संबंध में निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू हो गई है।

देहरादून-(चारधाम यात्रा)- पर्यटकों के लिए शुरू हुई बुकिंग, ऐसे करें ऑनलाइन आवदेन
यह सुविधा अभी केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए ही है, लेकिन लोग एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीर्थयात्री गाइडलाइंस के अनुसार चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम उन्हें साफ.-सुथरा सुरक्षित भोजन और अन्य सुविधाएं देगा। कुछ पर्यटक आवास गृहों को सरकार ने क्वारंटीन सेंटर बना रखा है। उन्हें खाली कराने की कोशिश की जा रही है। कर्मचारी नेताओं का भी कहना है कि प्रशासन को अब पर्यटक आवास गृह खाली कर देने चाहिए। आप –पर बुकिंग कर सकते है।

 

WhatsApp Group Join Now