देहरादून- CBSE ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम किया जारी, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी दिये है। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in देखा जा सकता है। बता दें कि सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें उत्तराखंड के सागर गर्ग ने टॉप किया था। बता दें सीबीएसई 10वीं कक्षा के
 | 
देहरादून- CBSE ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम किया जारी, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी द‍िये है। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in देखा जा सकता है। बता दें कि सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें उत्तराखंड के सागर गर्ग ने टॉप किया था।

देहरादून- CBSE ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम किया जारी, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

बता दें सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट के जरिये दी। वही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए। इनमें 10वीं के 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को अपने पंजीकरण नंबर से अपना रोल नंबर लिखकर मैसेज करना होगा और इसके बाद बोर्ड उनको उनका रिजल्ट बता देगा। विद्यार्थियों को 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। जैसे- CBSE10 (अपना रोल नंबर) (एडमिट कार्ड आईडी) लिखने के बाद सीबीएसई के नंबर पर मैसेज भेजें।

IVRS से पता करें अपना रिजल्ट
विद्यार्थी बोर्ड के नंबरों के जरिए भी अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट पता कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड के आधिकारिक नंबरों पर फोन करना होगा।
– 24300699 ( दिल्ली के स्थानीय सब्सक्राइबर के लिए)
– 011 – 24300699 (बाकी जगहों के लिए)