देहरादून- लॉकडाउन के बीच परीक्षाओं को लेकर CBSE ने जारी किये नये नियम, अब ऐसे देने होंगे एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अपने शहर के स्कूल में बोर्ड परीक्षा देने को लेकर नई नियमावली जारी की है। इसके तहत परीक्षा केंद्र बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से ही किया जा सकेगा। कोरोना लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कई विषयों की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच यह परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

क्या है नये नियम
प्रदेश में अभी कोरोना का प्रकोप जारी है, इसलिए छात्रों की सुविधा के लिए उनके गृह राज्य के गृह जनपद में परीक्षा का ऐलान सरकार ने किया था। छात्र परीक्षा केंद्र बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से कर पाएंगे। सीबीएसई किसी नए जिले में बोर्ड से संबद्ध स्कूल में छात्र का परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा।

कोई छात्र अगर उसी जिले में परीक्षा केंद्र चाहता है तो ऐसा संभव नहीं होगा। परीक्षा केंद्र में बदलाव की स्थिति में नया परीक्षा केंद्र किसी दूसरे जिले में आवंटित किया जाएगा। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने इस संबंध में सभी स्कूलों को सीबीएसई की नियमावली प्रेषित कर दी है।