देहरादून-(सावधान) दारोगा की फर्जी आइडी बनाकर की ओएलएक्स में बड़ी धोखाधड़ी, ऐसे हुआ ठगी का पर्दाफाश

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक दारोगा की आइडी का इस्तेमाल कर ओएलएक्स पर सामान बेचने का मामला प्रकाश में आया। जब दारोगा को इस बात की भनक लगी तो उसके हाथ-पाव फूल गये। दारोगा ने इसकी शिकायत देहरादून एसएसपी अैर मेरठ के साइबर सेल से की है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में
 | 
देहरादून-(सावधान) दारोगा की फर्जी आइडी बनाकर की ओएलएक्स में बड़ी धोखाधड़ी, ऐसे हुआ ठगी का पर्दाफाश

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक दारोगा की आइडी का इस्तेमाल कर ओएलएक्स पर सामान बेचने का मामला प्रकाश में आया। जब दारोगा को इस बात की भनक लगी तो उसके हाथ-पाव फूल गये। दारोगा ने इसकी शिकायत देहरादून एसएसपी अैर मेरठ के साइबर सेल से की है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात एक दारोगा की आइडी और फोटो का इस्तेमला कर एक जालसाज ने ओएलएक्स पर सामान की बिक्री के लिए विज्ञापन डालना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों को धोखाधड़ी का शिकार भी बनाया। सीआरपीएफ में तैनात नवीन सिंह तोमर ने बताया कि उसने ऐसा कोई विज्ञापन नहीं डाला है और ही किसी के कोई कागजात दिये।

देहरादून-(सावधान) दारोगा की फर्जी आइडी बनाकर की ओएलएक्स में बड़ी धोखाधड़ी, ऐसे हुआ ठगी का पर्दाफाश
दक्षिण सूडान में प्रशिक्षण ले रहे दारोगा

मूलरूप से देहरादून के रहने वाले नवीन सिंह तोमर अभी वह संयुक्त राष्ट्र संघ मिशन के तहत दक्षिण सूडान में तैनात होने वाली शांति सेना में ड्यूटी के लिए कोलकाता में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में उनके एक दोस्त ने बताया कि उनकी आइडी और फोटो का प्रयोग कर कोई व्यक्ति ओएलएक्स पर मोबाइल फोन और कार आदि की बिक्री का विज्ञापन दे रहा है। इस मामले में सहसपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि बीती 21 फरवरी को फिर से उनके नाम से ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिए गए। इस बीच कुछ लोगों ने दारोगा की यूनिट में शिकायत कर दी कि उनका नाम लेकर ठगी की जा रही है। जिसकी सीआरपीएफ के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं। वही पुलिस ने बताया की इस मामले की जांच की जा रही है।