देहरादून-अफसरशाही पर भारी पड़ी राजनीति, इस आईपीएस अधिकारी का तबदला बना चर्चा का विषय

देहरादून-प्रदेश में एक बार फिर अफसरशाही पर राजनीति भारी पड़ी। आज शासन द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले चर्चाओं में है। खबर है कि एक अधिकारी का तबादला राजनीति की आड़ में हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक प्रदेश स्तर के नेता से इस अधिकारी के कार्य में नाराजगी जताई
 | 
देहरादून-अफसरशाही पर भारी पड़ी राजनीति, इस आईपीएस अधिकारी का तबदला बना चर्चा का विषय

देहरादून-प्रदेश में एक बार फिर अफसरशाही पर राजनीति भारी पड़ी। आज शासन द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले चर्चाओं में है। खबर है कि एक अधिकारी का तबादला राजनीति की आड़ में हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक प्रदेश स्तर के नेता से इस अधिकारी के कार्य में नाराजगी जताई थी। जिसके बाद लगातार तबादले की चर्चाएं आम थी। आज शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये तो उनमें ये अधिकारी भी शामिल था। इससे साफ होता है कि एक बार राजनीति अफसरशाही पर भारी पड़ गई।

देहरादून-अफसरशाही पर भारी पड़ी राजनीति, इस आईपीएस अधिकारी का तबदला बना चर्चा का विषय
सूत्रों की माने तो प्रदेश स्तर के नेता चेकिंग न करने की बात से नाराज थे। इसकी शिकायत उन्होंने देहरादून सीएम दरबार तक की। जिसके बाद आनन-फानन में आज तीन अधिकारियों के तबादले कर दिये। जिसमें उस अधिकारी का भी तबादला शामिल है। फिलहाल असफरशाही पर राजनीति के हावी होने की चर्चाएं जोरों पर है। बता दें कि विगत दिनों सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने साफ कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों को प्रमुखता दे। इसका नतीजा आज तबादले से जोड़ा जा रहा है।