देहरादून- उत्तराखंड के हर जिले के लिए भाजपा ने तैयार किया ये प्लान, प्रदेश अध्यक्ष ने दिये खास निर्देश

उत्तराखंड में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में प्रांतीय नेतृत्व ने राज्य के प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित होने वाली कमेटियों के लिए कसरत शुरू कर दी है। इस सिलसिले में सभी जिलाध्यक्षों से कमेटियों में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नाम मांगे गए हैं।
 | 
देहरादून- उत्तराखंड के हर जिले के लिए भाजपा ने तैयार किया ये प्लान, प्रदेश अध्यक्ष ने दिये खास निर्देश

उत्तराखंड में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में प्रांतीय नेतृत्व ने राज्य के प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित होने वाली कमेटियों के लिए कसरत शुरू कर दी है। इस सिलसिले में सभी जिलाध्यक्षों से कमेटियों में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नाम मांगे गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की माने तो 15 सितंबर तक इन कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा।

सभी जिलों के लिए बनेगी कमेटी

भाजपा की कोर कमेटी की बीते रोज हुई बैठक में जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति नौकरशाही के मनमाने रवैये का मसला उठा था। इस पर अंकुश लगाने के मद्देनजर भाजपा सभी जिलों में कमेटियां गठित करने जा रही है। प्रत्येक कमेटी में जिलाध्यक्ष के साथ चार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं बतौर सदस्य शामिल होंगे। विधायक इन कमेटियों में नामित सदस्य होंगे।

देहरादून- उत्तराखंड के हर जिले के लिए भाजपा ने तैयार किया ये प्लान, प्रदेश अध्यक्ष ने दिये खास निर्देश

जिलों से कमेटियों के जरिये आने वाले मामलों का पार्टी समाधान कराएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द चार-चार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेश मुख्यालय को भेजें। उन्होंने बताया कि नाम मिलने के बाद संबंधित कार्यकर्ताओं को कसौटी पर परखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो दोबारा से भी नाम मांगे जाएंगे।