देहरादून-भाजपा ने इस पूर्व कैबिनेट मंत्री को किया पार्टी से निलंबित, भेजा कारण बताओ नोटिस

देहरादून- भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखीराम जोशी को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए उस पत्र का संज्ञान लेते हुए की
 | 
देहरादून-भाजपा ने इस पूर्व कैबिनेट मंत्री को किया पार्टी से निलंबित, भेजा कारण बताओ नोटिस

देहरादून- भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखीराम जोशी को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्‍हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए उस पत्र का संज्ञान लेते हुए की है, जिसमें प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नेतृत्‍व परिवर्तन का प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है। जिसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है।

देहरादून-अब कभी नहीं सुनाई देगी भाई साहब प्रणाम! की आवाज, फफक-फफक कर रो पड़े सीएम
भाजपा नेता जोशी ने पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि पूर्व मंत्री जोशी को सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। उत्‍तर संतोषजनक न पाए जाने पर उन्‍हें पार्टी से बर्खास्‍त भी किया जा सकता है।

देहरादून-भाजपा ने इस पूर्व कैबिनेट मंत्री को किया पार्टी से निलंबित, भेजा कारण बताओ नोटिस

बता दें कि टिहरी के पूर्व विधायक लाखीराम जोशी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र ने सियासी हलचल मचा दी है। पत्र लिखने के कारण भाजपा प्रदेश संगठन ने लखीराम जोशी को निलंबित करने के मामले में पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह किसी का निष्कासन नहीं किया जा सकता। व्यवस्था के अनुसार पहले नोटिस देना पड़ता है। उसके बाद ही निष्कासन होता है। मैंने सत्य बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।