देहरादून-अब गरीब को ऐसे मिलेगा पीएम स्वनिधि का लाभ, मुख्य सचिव ने दिये अधिकारियों को ये निर्देश

देहरादून-आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत सडक़ों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए की गई थी जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए हैं। त्योहार का सीजन होने के
 | 
देहरादून-अब गरीब को ऐसे मिलेगा पीएम स्वनिधि का लाभ, मुख्य सचिव ने दिये अधिकारियों को ये निर्देश

देहरादून-आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत सडक़ों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए की गई थी जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए हैं। त्योहार का सीजन होने के कारण गरीब तबके के लोग इसका अधिकतम लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि सभी चिह्नित वेंडर्स को दीवाली से पहले ऋण आवंटित कर दिया जाए।

हल्द्वानी-करणी सेना ने की लोकतंत्र पर हमले की निंदा, ऐसे किया महाराष्ट्र सरकार का विरोध

मुख्य सचिव ओमप्रकाश नेे सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वेंडर्स का एप्लिकेशन अपलोड हो गया है। इसके लिए बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। जानकारी एवं कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने के कारण बहुत से वेंडर्स इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, इसके लिए कैंप लगाकर उन्हें वेंडर्स आईडी, वेंडर्स सर्टिफिकेट एवं ऋण वितरण के लिए बैंक सुविधा एक जगह उपलब्ध करवा कर फैसिलिटेट किया जाए।

नैनीताल-यहां मासाब निकले कोरोना पॉजिटिव, बच्चों में हडक़ंप तो स्कूल हुआ बंद
इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और बैंकर्स को व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए वेंडर्स का वेंडिंग सर्टिफिकेट, वेंडिंग आईडी के साथ ही लेटर ऑफ रिकमेंडेशन की कॉपी भी अवश्य दी जाए। बैंकर्स द्वारा भी प्रोएक्टिव होकर पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में ऋण प्रक्रिया को छोटा किया जाना चाहिए। साथ ही बैंक की ब्रांच को 10 हजार तक के ऋण को अपने स्तर से स्वीकृत कर वितरित करने का अधिकार प्रदान किया जाना चाहिए।