देहरादून-ऐसे पिछड़े वर्ग का उत्थान करना चाहता है उत्तराखंड सीबीएसई टॉपर, दो अंक मिलते तो बन जाता रिकॉर्ड

देहरादून-सीबीएसई की 12वीं में देहरादून के सागर गर्ग ने स्टेट टॉपर किया। सागर गर्ग को 500 में से 498 नंबर मिले। उन्हें अंग्रेजी में 99, अकाउंट 99, बिजनेस स्टडीज 100, पेंटिंग 100, इकोनॉमिक्स 100 अंक मिले। सागर ने बताया कि वह रोजाना सात घंटे पढ़ाई करते है। परीक्षा के दिनों में इसमें दो घंटे का
 | 
देहरादून-ऐसे पिछड़े वर्ग का उत्थान करना चाहता है उत्तराखंड सीबीएसई टॉपर, दो अंक मिलते तो बन जाता रिकॉर्ड

देहरादून-सीबीएसई की 12वीं में देहरादून के सागर गर्ग ने स्टेट टॉपर किया। सागर गर्ग को 500 में से 498 नंबर मिले। उन्हें अंग्रेजी में 99, अकाउंट 99, बिजनेस स्टडीज 100, पेंटिंग 100, इकोनॉमिक्स 100 अंक मिले। सागर ने बताया कि वह रोजाना सात घंटे पढ़ाई करते है। परीक्षा के दिनों में इसमें दो घंटे का विस्तार किया।
वह आईपीएस बनना चाहते हैं। अब वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करेंगे। उन्हें वर्दी से प्यार हैं, वर्दी पहनकर वह पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सागर प्रधानाचार्य शिव सहगल, क्लास टीचर ईला गैरोला और माता-पिता को दिया।

देहरादून-ऐसे पिछड़े वर्ग का उत्थान करना चाहता है उत्तराखंड सीबीएसई टॉपर, दो अंक मिलते तो बन जाता रिकॉर्ड