देहरादून-एक्शन में आये सीएम त्रिवेन्द्र, सचिवालय में अधिकारियों के बंपर तबादले देखियें पूरी लिस्ट

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबे समय पर सख्त रूख अपनाते हुए सचिवालय में तबादलों के निर्देश दिये। जिसके बाद दर्जनों अधिकारियों के अनुभाग बदल दिये गये। सचिवालय में 39 समीक्षा अधिकारियों के अनुभाग बदले गए हैं। जिसमें सिंचाई विभाग-एक में समीक्षा अधिकारी प्रवीण सिंह को उद्याग और रेशम अनुभाग-दो में तैनाती दी गई
 | 
देहरादून-एक्शन में आये सीएम त्रिवेन्द्र, सचिवालय में अधिकारियों के बंपर तबादले देखियें पूरी लिस्ट

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबे समय पर सख्त रूख अपनाते हुए सचिवालय में तबादलों के निर्देश दिये। जिसके बाद दर्जनों अधिकारियों के अनुभाग बदल दिये गये। सचिवालय में 39 समीक्षा अधिकारियों के अनुभाग बदले गए हैं। जिसमें सिंचाई विभाग-एक में समीक्षा अधिकारी प्रवीण सिंह को उद्याग और रेशम अनुभाग-दो में तैनाती दी गई है। उद्यान और रेशम अनुभाग-दो में समीक्षा अधिकारी को सिंचाई विभाग-एक में जिम्मा सौंपा गया है।

देहरादून-एक्शन में आये सीएम त्रिवेन्द्र, सचिवालय में अधिकारियों के बंपर तबादले देखियें पूरी लिस्ट
आज हुए तबादलों में समीक्षा अधिकारी आशीष कुमार मिश्र को नियोजन अनुभाग एक, जयपाल सिंह सिंचाई अनुभाग-दो, मगन राणा को गृह अनुभाग-दो, रणवीर सिंह को सिंचाई अनुभाग-दो, संजीव रावत को समाज कल्याण अनुभाग-चार, मधु बिष्ट को लघु सिंचाई अनुभाग, विनोद बत्र्वाल को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-तीन, विशन सिंह सोनाल को लोक निर्माण अनुभाग-दो, राजीव नेगी को औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-एक, बिंदु गुंज्याल को चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्त्य अनुभाग-एक, प्रकाश भट्ट को परिवहन अनुभाग-एक में तैनात किया गया है।

देहरादून-बीजेपी विधायक पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप, छिपाने के अवज में मांगे पांच करोड़ पढिय़े पूरा मामला

इसके अलावा निम्र अधिकारियों के अनुभाग बदले गये है-

अनुपमा नौटियाल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अनुभाग-एक
विजय सिंह तडय़िाल को शहरी विकास अनुभाग-एक
आशुतोष कपरवाण को सहकारिता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग अनुभाग-दो
राकेश कोठियाल को आबकारी अनुभाग
राजेंद्र प्रसाद बिष्ट लोक निर्माण अनुभाग-एक
गिरीश लाल न्याय अनुभाग-दो
राकेश सिंह पंवार औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-एक
विद्यादत्त जोशी मत्स्य अनुभाग
धीरज कुमार आबकारी अनुभाग
अनिता शर्मा सूचना अनुभाग-दो
चंपा जोशी पेयजल अनुभाग-दो
सुनील कार्की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अनुभाग-एक
वीरेंद्र सिंह चौहान न्याय अनुभाग-दो
बीरेंद्र सिंह को सिंचाई अनुभाग-दो
वीरेंद्र सिंह चौहान को पंचायतीराज अनुभाग-दो
जतिन कुमार शाह को पेयजल अनुभाग-एक
अनिल कुमार थपलियाल विद्यालयी शिक्षा अनुभाग-दो (बेसिक)
यशवंत सिंह को पेयजल अनुभाग-दो
गजेंद्र प्रसाद पंत अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग
दुर्गा प्रसाद चंदोला सचिवालय प्रवेश पत्र कार्यालय
राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी खेलकूद अनुभाग
राजेंद्र प्रसाद जोशी लोकनिर्माण अनुभाग-दो
योगेंद्र प्रसाद उनियाल गृह अनुभाग-दो
हरीश भट्ट लोक निर्माण अनुभाग-तीन
उमराव सिंह गुसांई संस्कृति और धर्मस्व अनुभाग