देहरादून- सरकार ने 13 विभागों में 854 पदों पर फिर निकली भर्ती, पढिय़े त्रिवेन्द्र सरकार में विभिन्न विभागों में भर्ती का संक्षेप

देहरादून- उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए 13 विभागों में रिक्त 854 पदों पर नौकरी का...
 | 
देहरादून- सरकार ने 13 विभागों में  854 पदों पर फिर निकली भर्ती, पढिय़े त्रिवेन्द्र सरकार में विभिन्न विभागों में भर्ती का संक्षेप

देहरादून- उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए 13 विभागों में रिक्त 854 पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को इस संबंध में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन पत्र में चार पदों ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल है। इससे पहले पहले त्रिवेन्द्र सरकार सत्ता में आने के बाद हजारों पदों पर भर्ती निकाल चुकी है। जिसमें कई बेरोजगारों को रोजगार मिला। त्रिवेन्द्र सरकार प्रदेश में लगातार बेरोजगारी दूर में जुटी है। एक ओर जहां स्वरोजगार से युवाओं को आगे बढ़ाने की पहल की है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। आइये जानते है अभी तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कितने पदों पर भर्ती निकाली है। वही हाल ही में एलटी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है।

त्रिवेन्द्र सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शुरू करें मिनी बेकरी उद्योग

अभी तक निकाली गई भर्तिया

सत्ता में आने के बाद 1218 फोरेस्ट गार्डो की भर्ती निकाली गई जिसमें अभी नकल की शिकायत आने पर पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद 198 पदों में असिस्टेंट फूड प्रोसेङ्क्षसग इंस्पेक्टर, आद्यौगिक विकास शाखा-2, आद्यौगिक विकास वर्ग-2, अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 पदों की लिए भर्ती निकाली। फिर 72 पदों में उप क्रीड़ाधिकारी, सहायक प्रशिक्षक, सहायक खेल के पद, कंप्यूर डाटा एंट्री ऑपरेटर, अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी के 50 पद, लाइव स्टोक स्प्रेडिंग, ऑफिसर, निरीक्षक, ओवरसियर के 149 पद, कनिष्ठ सहायक, आशुलिफिक, स्टेनोग्राफर के 339 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर संग्राक के 746 पद, सहायक लेखाकार के 93 पद, पेयजल इंजीनियर के 350 पद, समूह ग में एलटी के 1431 पद और समूह ग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर 854 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती निकाली है। इसके बाद कई विभागों में भर्तियों की तैयारी चल रही है।