देहरादून- उत्तराखंड में सामने आये कोरोना के 386 नये मामले, आज इस जिले में मिले सबसे अधिक केस

उत्तराखंड में आज 386 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर 69693 हो गया है। जबकि 6 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है। वही प्रदेश में अब तक 1133 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है। मौजूदा समय में प्रदेश में 4133 एक्टिव
 | 
देहरादून- उत्तराखंड में सामने आये कोरोना के 386 नये मामले, आज इस जिले में मिले सबसे अधिक केस

उत्तराखंड में आज 386 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर 69693 हो गया है। जबकि 6 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है। वही प्रदेश में अब तक 1133 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है। मौजूदा समय में प्रदेश में 4133 एक्टिव केस है। गुरूवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 388 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे है। वही 18022 रिपोर्टों का स्वास्थ्य विभाग को अभी भी इंतजार है।

देहरादून- उत्तराखंड में सामने आये कोरोना के 386 नये मामले, आज इस जिले में मिले सबसे अधिक केस

किस जिले में मिले कितने केस

कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 13, चमोली में 21, चंपावत में 5, देहरादून में 137, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 53, पौड़ी गढ़वाल में 29, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 25 और उत्तरकाशी में 4 नये मामले सामने आये है।

WhatsApp Group Join Now