देहरादून- सशस्त्र सीमा बल के 1522 पदों पर होने जा रही भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

एसएसबी में नौकरी का सपना देख रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सशस्त्र सीमा...
 | 
देहरादून- सशस्त्र सीमा बल के 1522 पदों पर होने जा रही भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

एसएसबी में नौकरी का सपना देख रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर 1522 नौकरी निकाली है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी वाले आवेदकों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/ एसटी केटेगरी वालों के लिए ये आवेदन निशुल्क रहेगा।

देहरादून- सशस्त्र सीमा बल के 1522 पदों पर होने जा रही भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

शैक्षिक योग्यता

इस नौकरी में आवेदन के लिए आवेदक का 10वी पास आईटीआई, डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या 1522 पद
पदों के नाम –
1. कांस्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष के लिए – 574
2. कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 21
3. कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 161
4. कांस्टेबल (अयाह) महिला केवल – 05
5. कांस्टेबल (बढ़ई) – 03
6. कांस्टेबल (प्लम्बर) – 01
7. कांस्टेबल (पेंटर) – 12
8. कांस्टेबल (दर्जी) – 20
9. कांस्टेबल (मोची) – 20
10. कांस्टेबल (गार्डनर) – 09
11. कांस्टेबल (कुक) पुरुष – 232
12. कांस्टेबल (कुक) महिला – 26
13. कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष – 92
14. कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला – 28
15. कांस्टेबल (नाई) पुरुष – 75
16. कांस्टेबल (नाई) महिला – 12
17. कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष – 89
18. कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला – 28
19. कांस्टेबल (जल वाहक) पुरुष – 101
20. कांस्टेबल (जल वाहक) महिला -12
21. कांस्टेबल (वेटर) पुरुष – 01

आवेदन करने की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि- 10-08-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 30 दिनों के भीतर

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष (पोस्ट 1), 18 से 25 वर्ष (पोस्ट 2-7), 18 से 23 वर्ष (पोस्ट 8-21) होनी चाहिए।

सिलेक्शन कैसे होगा

इस सरकारी नौकरी में लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान 21,700 – 69,100/- रहेगा।

आवेदन कैसे करें

पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप हमारी खबर के अंत में दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके अभी आवेदन फार्म भर सकते है।

आवेदन फीस

General/ OBC: 100/- and SC/ ST: Nil

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19114_3_2021b.pdf

आवेदन के लिए क्लिक करें

http://www.ssbrectt.gov.in/