हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने कुमाऊंनी नृत्य पाया प्रथम स्थान, उत्थान मंच पर थिरके बच्चे

Haldwani News- डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने उत्थान मंच हीरा नगर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड लोक संस्कृति पर्व उत्तरायणी के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं व नवीं के विद्यार्थियों क्रमश: भूमिका मर्तोलिया, समृद्धि दरमवाल, तन्वी उपाध्याय, राशी राज, स्वास्तिका रावत, मेघा चौहान, योगेश्वरी, आयुषी पांडे आदि
 | 
हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने कुमाऊंनी नृत्य पाया प्रथम स्थान, उत्थान मंच पर थिरके बच्चे

Haldwani News- डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने उत्थान मंच हीरा नगर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड लोक संस्कृति पर्व उत्तरायणी के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं व नवीं के विद्यार्थियों क्रमश: भूमिका मर्तोलिया, समृद्धि दरमवाल, तन्वी उपाध्याय, राशी राज, स्वास्तिका रावत, मेघा चौहान, योगेश्वरी, आयुषी पांडे आदि ने अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध किया।

हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ ने कुमाऊंनी नृत्य पाया प्रथम स्थान, उत्थान मंच पर थिरके बच्चे

इस प्रतियोगिता के प्रेरणाश्रोत डा. प्रदीप उपाध्याय, नृत्य शिक्षिका चंचल पंत, संगीत प्रशिक्षक घनश्याम जोशी व प्रीति तिवारी आदि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित कीं।

आँखों से पानी निकलने की समस्या से निजात पाए , ये उपचार अजमाए |

WhatsApp Group Join Now
News Hub