हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ के छात्रों ने रमौल से जीता दिल, देवभूमि की परंपरा का किया उजागर

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित डीपीएस के विद्यार्थियों ने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में नृत्य नाटिका रमौल प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर किया। विद्यार्थियों ने एक बार फिर से प्रतियोगिता विजेता बनकर अपनी नाट्य प्रतिभा को भी पहचान दिलायी। विद्यार्थियों ने लोक देवताओं के महात्म्य, शक्ति व आशीर्वाद को प्रकट
 | 
हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ के छात्रों ने रमौल से जीता दिल, देवभूमि की परंपरा का किया उजागर

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित डीपीएस के विद्यार्थियों ने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में नृत्य नाटिका रमौल प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर किया। विद्यार्थियों ने एक बार फिर से प्रतियोगिता विजेता बनकर अपनी नाट्य प्रतिभा को भी पहचान दिलायी। विद्यार्थियों ने लोक देवताओं के महात्म्य, शक्ति व आशीर्वाद को प्रकट कर राज्य परम्परा को उजागर किया। विद्यार्थियों ने अपने सहयोगी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से यह उपलब्धि पायी।

हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ के छात्रों ने रमौल से जीता दिल, देवभूमि की परंपरा का किया उजागर

डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थी प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाते चले आ रहे हैं। इसका कारण सफल विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा है। इस अवसर पर विद्यालय चीफ ट्रस्टी, प्रधानाचार्य आदि ने सहयोगी शिक्षकों व विद्यार्थियों को उनकी नाट्य प्रतिभा की बधाईयां देकर अभिप्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub