
न्यूज टुडे नेटवर्क, दिल्ली। लाल किले पर गणतंत्र दिवस की हिंसा के प्रमुख अभियुक्त दीप सिंधु को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने का आरोप है। गणतंत्र दिवस के दिन से ही वह फरार था।
आरोपी को पुलिस ने 9 फरवरी को गिरफ्तार किया है। वह पंजाबी अभिनेता व एक्टिविस्ट है। लाल किले पर हिंसा के संबंध में दर्ज एफआईआर में गैंगस्टर लक्का सदाना व अभिनेता दीप सिंधू का नाम शामिल है। लाल किले पर फ्लैट में रहने वाले लोगों में से कुछ की पहचान कर ली गई है। इनमें से दीप सिंधु प्रमुख आरोपी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर ₹100000 का इनाम भी घोषित किया था।