अल्मोड़ा- संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान की मौत, त्योहार की खुशियां बदली मातम में

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क– दीवाली के दिन एक पीएसी जवान की मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जवान 31वीं बटालियन रुद्रपुर में सेवारत थे। घटना की रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसका शव एक गधेरे में मिला जिसके बाद परिजनों में
 | 
अल्मोड़ा- संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान की मौत, त्योहार की खुशियां बदली मातम में

अल्मोड़ा-न्यूज टुडे नेटवर्क– दीवाली के दिन एक पीएसी जवान की मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जवान 31वीं बटालियन रुद्रपुर में सेवारत थे। घटना की रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसका शव एक गधेरे में मिला जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। त्योहारा की खुशियां मातम में बदल गई। आशंका जताई जा रही है कि गधेरे में गिरने के बाद रातभर पानी में डूबे रहने से जवान की मौत हुई है।

अल्मोड़ा- संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान की मौत, त्योहार की खुशियां बदली मातम में

रुद्रपुर पीएसी में था सेवारत

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत ज्यूला के पीएसी जवान मोहन राम की मौत हो गई। मोहन राम कुछ दिनों से घर ज्यूला ग्वालाकोट में अपनी मां के साथ रह रहे थे। जब देररात वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। इस दौरान दाडि़मखोला- ग्वालाकोट पैदल मार्ग पर करीब 20 फीट गधेरे में उनका शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि पत्थरों के ऊपर गिरने के बाद वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मोहन राम पीएसी की 31वीं बटालियन रुद्रपुर में सेवारत थे। परिजनों ने बताया कि 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होना था लेकिन दीवाली के दिन उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।