डीडीहाट के एसडीएम का वाहन खाई में समाया, एसडीएम के सिर में आई चोट, तीन घायल

आज डीडीहाट के एसडीएम का वाहन अस्कोट के पास खाई में जा गिरा। इस दौरान हादसे में एसडीएम केएन गोस्वामी, चालक लक्ष्मण सिंह और होमगार्ड जवान लक्ष्मी प्रसाद घायल हो गये। जैसे ही लोगों को वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली तो स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें निकाला। हादसे की सूचना
 | 
डीडीहाट के एसडीएम का वाहन खाई में समाया, एसडीएम के सिर में आई चोट, तीन घायल

आज डीडीहाट के एसडीएम का वाहन अस्कोट के पास खाई में जा गिरा। इस दौरान हादसे में एसडीएम केएन गोस्वामी, चालक लक्ष्मण सिंह और होमगार्ड जवान लक्ष्मी प्रसाद घायल हो गये। जैसे ही लोगों को वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली तो स्‍थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्‍हें निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से नौ किमी दूर तक घायलों को पहुंचा जहां से उन्हें 108 द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका।

डीडीहाट के एसडीएम का वाहन खाई में समाया, एसडीएम के सिर में आई चोट, तीन घायल
बताया जा रहा है कि एसडीएम के एन गोस्वामी आजो नेपाल सीमा से लगे ड्योढ़ा में अतिक्रमण की शिकायत पर निरीक्षण को जा रहे थे। उनका वाहन यूके 05-0122 अस्कोट से हाईवे लिंक रोड से जा रहा था तो ग्रेफ बैंड के पास वाहन असन्तुलित होकर 35 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर ग्रामीणो ंने पुलिस के साथ मिलकर तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एसडीएम के सिर पर चोट आई है। तीनों घायलों को 108 वाहन से घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है।