देहरादून-देवभूमि की बेटियों ने गोल्ड पर मारा किक, प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाया उत्तराखंड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड में एक के बाद एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। आज हर क्षेत्र में देवभूमि की बेटियां नाम कमा रही है। चाहे सौंदर्य हो या फिर फिल्मी दुनियां। इसके अलावा खेलों में भी बेटियां पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। हर कदम आगे बढ़ते जा रही है। एक
 | 
देहरादून-देवभूमि की बेटियों ने गोल्ड पर मारा किक, प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाया उत्तराखंड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड में एक के बाद एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। आज हर क्षेत्र में देवभूमि की बेटियां नाम कमा रही है। चाहे सौंदर्य हो या फिर फिल्मी दुनियां। इसके अलावा खेलों में भी बेटियां पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। हर कदम आगे बढ़ते जा रही है। एक और बेटी ने अब देवभूमि का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की बालिका म्यूजिकल फर्म हार्ड स्टाइल ईवेंट के 7-9 वर्ग में उत्तराखंड की अनन्या भट्ट ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया जबकि तेलंगाना की हाफस सैयदा ने सिल्वर मेडल जीता। वही देवभूमि की बेटी दिविता पोखरियाल ने 13 से 15 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

देहरादून-देवभूमि की बेटियों ने गोल्ड पर मारा किक, प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाया उत्तराखंड

अनन्या और दिविता ने जीता गोल्ड

वही प्रतियोगिता की बालिका म्यूजिकल फर्म हार्ड स्टाइल ईवेंट में 10 से 12 आयु वर्ग में उड़ीसा की सिद्धि पांडा ने गोल्ड व महाराष्ट्र की शु्रति खोपड़े ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा 13 से 15 आयु वर्ग में महाराष्ट्र की मैत्रीय सिंधे ने गोल्ड, इशिका सोलंकी ने सिल्वर, मेघालय की इस्पिरांजा सॉगिंथांग और महाराष्ट्र की कल्याणी जाधव ने कांस्य पदक जीता। वही सीनियर बालिका वर्ग में उड़ीसा की शास्त्री प्रिया ने स्वर्ण पदक जीता। सॉफ्ट स्टाइल गल्र्स ईवेंट के 10 से 12 आयु वर्ग में उड़ीसा की तनुजा रावत ने गोल्ड व महाराष्ट्र की ईरा जैपी ने सिल्वर जीता। वही देवभूमि की बेटी दिविता पोखरियाल ने 13 से 15 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।