रुद्रपुर- देवभूमि में एचआईवी की दस्तक, इस जिले में पांच माह के आंकड़ों ने किया हैरान

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- हर वर्ष 1 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स ने देवभूमि उत्तराखंड में भी अपनी दस्तक दे दी है। हर वर्ष जागरूकता अभियान के बावजूद उत्तराखंड में भी एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले पांच माह में ऊधमसिंह नगर जिले 49 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीज पाये
 | 
रुद्रपुर- देवभूमि में एचआईवी की दस्तक, इस जिले में पांच माह के आंकड़ों ने किया हैरान

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- हर वर्ष 1 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स ने देवभूमि उत्तराखंड में भी अपनी दस्तक दे दी है। हर वर्ष जागरूकता अभियान के बावजूद उत्तराखंड में भी एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले पांच माह में ऊधमसिंह नगर जिले 49 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीज पाये गये। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे का संकेत दे रही है। वही 15 सालों में ऊधमङ्क्षसह नगर जिले में 723 एड्स के मरीज पाये गये। मैदानी क्षेत्र के इस जिले में एचवाआईवी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसका मुख्य कारण है यहां बसे बाहर के मजदूर तबके के लोग। जो रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों से यहां आकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं।

रुद्रपुर- देवभूमि में एचआईवी की दस्तक, इस जिले में पांच माह के आंकड़ों ने किया हैरान

रुद्रपुर- देवभूमि में एचआईवी की दस्तक, इस जिले में पांच माह के आंकड़ों ने किया हैरान

2016 में मिले 81 एड्स मरीज

गौरतलब है कि वर्ष 2003 में दो और वर्ष 2004 में आठ लोग एचआईवी पॉजिटिव मिले थे। लेकिन इसके बाद इस जिले में साल दर साल एचआईवी रोगी की संख्या में इजाफा होता गया। जो असुरक्षित यौन संबंध, नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण हुआ है। रोजगार की तलाश में यहां आये अशिक्षित और गरीब होने के कारण स्वास्थ्य पक्ष की तरफ अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। वर्ष 2014 में 78, 2015 में 79, 2016 में 81, 2017 में 77 एचआईवी पॉजिटिव लोग मिले जबकि सितम्बर 2018 तक 49 एड्स के रोगी मिले है।