हल्द्वानी- महिला ने पाई-पाई कर जोड़ी थी खून पसीने की कमाई, इस अंदाज में ठगों ने की खाते की सफाई

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साईबर अपराधियों के हौसले बुलंध है। आए दिन ठग नये-नये रास्ते अपना कर लोगो को चूना लगा रहे है। इनकी ठगी के शिकार लोग आए दिन थाने चौकियों में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते दिखाई देते है। बावजूद इसके प्रशासन इनसे निपटने के लिए कोई ठोग कमद नहीं उठा
 | 
हल्द्वानी- महिला ने पाई-पाई कर जोड़ी थी खून पसीने की कमाई, इस अंदाज में ठगों ने की खाते की सफाई

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साईबर अपराधियों के हौसले बुलंध है। आए दिन ठग नये-नये रास्ते अपना कर लोगो को चूना लगा रहे है। इनकी ठगी के शिकार लोग आए दिन थाने चौकियों में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते दिखाई देते है। बावजूद इसके प्रशासन इनसे निपटने के लिए कोई ठोग कमद नहीं उठा रहा है। ताजा मामला भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 1.42 लाख रुपये पार कर लिए। महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।

हल्द्वानी- महिला ने पाई-पाई कर जोड़ी थी खून पसीने की कमाई, इस अंदाज में ठगों ने की खाते की सफाई

किश्तों में निकाले पैसे

जानकारी के अनुसार पुर्णागिरी पार्क सुभाष नगर निवासी आनंदी जोशी के खाते से साइबर ठगों ने 20 अगस्त, 26 अक्टूबर तक एक लाख बयालीस हजार रुपये किश्तों में उड़ा लिए। महिला ने बताया कि रुपये निकलने के बावजूद उसके मोबाइल पर एक भी मैसेज नहीं आया। मालमे में महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।