हल्द्वानी- फोन में आये मैसेज को पढ़कर खिसकी इस युवक के पैरों से जमीन, सेकेंडो में ऐसे उड़ी मेहनत की कमाई

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साइबर क्राईम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन ये बदमाश नये-नये तरीके अपनाकर लोगो की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे है। इस बार साइबर ठगों ने हल्द्वानी के पॉलीशीट इलाके के एक व्यक्ति के खाते से हजारों की रकम उड़ा ली। जबकि उसके पास
 | 
हल्द्वानी- फोन में आये मैसेज को पढ़कर खिसकी इस युवक के पैरों से जमीन, सेकेंडो में ऐसे उड़ी मेहनत की कमाई

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साइबर क्राईम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन ये बदमाश नये-नये तरीके अपनाकर लोगो की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे है। इस बार साइबर ठगों ने हल्द्वानी के पॉलीशीट इलाके के एक व्यक्ति के खाते से हजारों की रकम उड़ा ली। जबकि उसके पास न तो कोई फोन कॉल आई और न ही उसने किसी को अपना एटीएम पासवर्ड या बैंक खाता संख्या बताया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौप दी है।

हल्द्वानी- फोन में आये मैसेज को पढ़कर खिसकी इस युवक के पैरों से जमीन, सेकेंडो में ऐसे उड़ी मेहनत की कमाई

बैंक के पास भी नहीं पूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार पॉलीशीट निवासी सोबन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका यूनियन बैंक में खाता है। उसने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर 16 हजार की नगदी निकलने का मैसेज आया। इस पर वह शुक्रवार को बैंक पहुंचा और जानकारी जुटाई। लेकिन बैंक कर्मी उसे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पास न तो किसी शख्स की फोन कॉल आई और न ही उसने किसी को अपना बैंक खाता संख्या ही उपलब्ध कराया ऐसे में हजारों की नगदी निकलना हास्यास्पद है। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित को उचित कार्रवाई अमल में लाने का भरोसा दिलाया है।