CYBER CRIME: साइबर ठग फर्जी आरोग्य सेतु एप के नाम से कर रहे हैं ठगी

सरकार (Government) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाए जा रहे फर्जी आरोग्य सेतु एप (Fake Aarogya Setu App) से सावधान रहने को कहा है। आरोग्य सेतु एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store), एप्पल स्टोर (Apple Store), मेरी सरकार (Mygov) वेबसाइट पर उपलब्ध है। सरकार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि
 | 
CYBER CRIME: साइबर ठग फर्जी आरोग्य सेतु एप के नाम से कर रहे हैं ठगी

सरकार (Government) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाए जा रहे फर्जी आरोग्य सेतु एप (Fake Aarogya Setu App) से सावधान रहने को कहा है। आरोग्य सेतु एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store), एप्पल स्टोर (Apple Store), मेरी सरकार (Mygov) वेबसाइट पर उपलब्ध है। सरकार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए आरोग्य सेतु एप का लिंक (Link) भेजता है, तो उसे क्लिक न करें। ऐसी लिंक के बारे में रिपोर्ट करने को भी कहा गया है।
CYBER CRIME: साइबर ठग फर्जी आरोग्य सेतु एप के नाम से कर रहे हैं ठगीकोरोना वायरस के कारण डिजिटल लेनदेन (Digital Transactions) ज्यादा हो रहा है। इससे साइबर ठग (Cyber ​Tthugs) अधिक सक्रिय हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग ने नए लोगों को ही निशाना बना रहे हैं। पिछले 2 महीनों में लगभग 50 लाख नए लोगों ने यूपीआई खाते (UPI Accounts) खोले हैं। साइबर ठग इन्हीं लोगों को एक लिंक के साथ एसएमएस (SMS) भेजते हैं। जिसे खोलते ही ठग लोगों के खाते से रकम साफ कर देते हैं।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: शासन ने रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई की मांगी रिपोर्ट

Shahjahanpur: लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी ने बचाई महिला की जान, लोग कर रहे तारीफ