Cyber Attack: भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, चल रही है जांच

भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सर्वर पर बड़ा साइबर अटैक (Cyber Attack) किया गया। रविवार को हुए इस अटैक में एनएचएआई (NHAI) के सर्वर, ईमेल और फोन को निशाना बनाया गया है। इस साइबर अटैक के कारण अथॉरिटी (Authority) के कंप्यूटर और फोन को लगभग 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया
 | 
Cyber Attack: भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, चल रही है जांच

भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सर्वर पर बड़ा साइबर अटैक (Cyber Attack) किया गया। रविवार को हुए इस अटैक में एनएचएआई (NHAI) के सर्वर, ईमेल और फोन को निशाना बनाया गया है। इस साइबर अटैक के कारण अथॉरिटी (Authority) के कंप्यूटर और फोन को लगभग 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार (Government) इस अटैक में शामिल लोगों का पता लगा रही है।
Cyber Attack: भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, चल रही है जांच
CERT-In ने पहले ही बता दिया था कि भारत में बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हो सकता है। साइबर अटैक में एनएचएआई के डाटा और सूचना (Data and Information) को चुराने की कोशिश की गई थी। इस वायरस अटैक को किसने किया और इससे क्या नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी पता लगाया जा रहा है। सभी सिस्टम्स सोमवार शाम तक शटडाउन (Shut down) थे। अथॉरिटी ने इस बारे में एनआईसी (NIC) को भी सूचना दे दी है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Cyber Attack: भारतीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, चल रही है जांच                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8