सीटीईटी परीक्षा : बरेली के 70 केंद्रों पर 90 फीसद विद्यार्थी एग्जाम में हुए शामिल

न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले में रविवार को सीटीईटी की परीक्षा 70 केंद्रों पर दो पालियो में संपन्न हुई जिसमें एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई जिसमें लगभग 90 % प्रतिभागी उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक मेजर जावेद खालिद ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा
 | 
सीटीईटी परीक्षा : बरेली के 70 केंद्रों पर 90 फीसद विद्यार्थी एग्जाम में हुए शामिल

न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले में रविवार को सीटीईटी की परीक्षा 70 केंद्रों पर दो पालियो में संपन्न हुई जिसमें एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई जिसमें लगभग 90 % प्रतिभागी उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक मेजर जावेद खालिद ने बताया कि‍ परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परिसर में प्रवेश दिया गया।

प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें पूरी तरह सेनेटाइज किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मेहंदी हसन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा की खास बात ये रही कि अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति अधिक रही है। इससे यह जाहिर होता है।

शिक्षा के क्षेत्र में समाज में रह रहे लोगों का अधिक आकर्षण भी है तथा मध्यम वर्ग के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना उनकी पहली पसंद भी माना जा रहा है। परीक्षा केंद्र के दोनों ब्लॉक के सीबीएसई ऑब्जर्वर क्रमशः राजीव कुमार एवं डॉ राजेंद्र सिंह रहे परीक्षा संपन्न कराने में काजी फरहान अहमद, शोएब सिद्दीकी,
नवेद इस्माइल, हसन दानिश, नसीम अंसारी, , राशिद खान तथा सलीम जमाल का विशेष सहयोग रहा।