Covid Vaccine: भारत में मार्च तक आ जाएंगे कोरोना के इतने वैक्सीन

दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से परेशान हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की आस लगाए बैठे लोगों का इंतजार अब जल्दी खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारत में भी मार्च तक कोरोना के कम से कम 3 टीके (vaccination) उपलब्ध होंगे। वहीं दुनिया भर में भी कोरोना के खिलाफ
 | 
Covid Vaccine: भारत में मार्च तक आ जाएंगे कोरोना के इतने वैक्सीन

दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से परेशान हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की आस लगाए बैठे लोगों का इंतजार अब जल्दी खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारत में भी मार्च तक कोरोना के कम से कम 3 टीके (vaccination) उपलब्ध होंगे। वहीं दुनिया भर में भी कोरोना के खिलाफ 10 टीकों के ट्रायल से अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

बता दें कि विभिन्न देशों और विश्वस्तरीय एजेंसियों से जीवंत संपर्क में मौजूद प्रधानमंत्री के टीके संबंधी टास्क फोर्स को उम्मीद है कि मार्च तक कम से कम तीन-चार टीके उपलब्ध हो जाएंगे। भारत बायोटेक-आईसीएमआर का संयुक्त उपक्रम कोवैक्सीन, जायडस कैडिला (दूसरा चरण) और सीरम-एस्ट्रेजेनका का कोविशील्ड तीसरे चरण में हैं।
                   http://www.narayan98.co.in/
Covid Vaccine: भारत में मार्च तक आ जाएंगे कोरोना के इतने वैक्सीन                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8