Covid Vaccine: देश को जल्‍द ही मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन, ICMR और BBIL ने मिलाया हाथ

भारत में स्वदेशी वैक्सीन बनाने की कवायत तेज कर दी गई है। इसके लिए आईसीएमआर (ICMR) ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (Bharat Biotech International Limited) के साथ काम शुरू किया है। बताया गया है कि टीके का निर्माण आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में अलग किए गए वायरस के उप प्रकार को
 | 
Covid Vaccine: देश को जल्‍द ही मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन, ICMR और BBIL ने मिलाया हाथ

भारत में स्वदेशी वैक्सीन बनाने की कवायत तेज कर दी गई है। इसके लिए आईसीएमआर (ICMR) ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (Bharat Biotech International Limited) के साथ काम शुरू किया है। बताया गया है कि टीके का निर्माण आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में अलग किए गए वायरस के उप प्रकार को इस्तेमाल करके किया जाएगा।
Covid Vaccine: देश को जल्‍द ही मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन, ICMR और BBIL ने मिलाया हाथआईसीएमआर ने यह जानकारी दी कि दोनों सहयोगियों के बीच वैक्सीन विकसित करने का काम शुरू हो चुका है। इस प्रक्रिया में आईसीएमआर-एनआईवी (ICMR-NIV) की ओर से बीबीआईएल को लगातार मदद उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन डेवलपमेंट, एनिमल स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल में तेजी लाने के लिए आईसीएमआर और बीबीआईएल (ICMR and BBIL) तेजी से अप्रूवल लेते रहेंगे। साथ ही भारत बायोटेक ने यह जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के तहत लैब में मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज (Monoclonal antibodies) तैयार की जाएंगी जो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर साबित होंगी। इसके लिए स्वस्थ हो चुके कोरोना मरीजों से एंटीबॉडीज ली जाएंगी। 

बताया गया है कि उच्चतम गुणवत्ता एंटीबॉडीज लेकर प्रयोगशाला में उनके जीन के क्लोन (Clone) तैयार किए जाएंगे जो एक बेहतर दवा के रूप में काम करेगी। एक बार इलाज में सफलता मिलने पर बड़े पैमाने पर एंटीबॉडीज तैयार की जा सकती हैं। कोरोना संक्रमित में यह एंटीबॉडीज संक्रमण को रोकने में बेहद कारगर साबित होती हैं। दुनिया भर में इस पर कई प्रोजेक्ट (project) काम कर रहे हैं। साथ ही यह जानकारी भी है कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) एक अन्य प्रोजेक्ट पर भारत बायोटेक क्लोरोफ्लू नाम का कोरोना वायरस का टीका तैयार कर रहा है

यहाँ भी पढ़े –

UP News: सीएम योगी ने बनाया 90 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य, इसके लिए किया यह बड़ा काम