Covid Vaccine: भारत ने रूसी वैक्सीन को दी हरी झंडी, इस चरण का होगा ट्रायल

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus pandemic) से परेशान है। लोग जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन (vaccine) आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत में अब रूस के वैक्सीन को हरी झंडी मिल गई है। इससे हैदराबाद की फार्मा कंपनी (pharma company) को दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण (human trial)
 | 
Covid Vaccine: भारत ने रूसी वैक्सीन को दी हरी झंडी, इस चरण का होगा ट्रायल

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus pandemic) से परेशान है। लोग जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन (vaccine) आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत में अब रूस के वैक्सीन को हरी झंडी मिल गई है। इससे हैदराबाद की फार्मा कंपनी (pharma company) को दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण (human trial) करने का रास्ता साफ हो गया है।
Covid Vaccine: भारत ने रूसी वैक्सीन को दी हरी झंडी, इस चरण का होगा ट्रायल
भारतीय औषधि महानियंत्रक ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज को स्पुतनिक-V वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) का मानव परीक्षण करने की अनुमति दी है। मंजूरी मिलने के बाद डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के प्रबंध संचालक जीवी प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा, “भारत में मानव परीक्षण शुरू करने की इजाजत मिलना हमारे लिए महत्वपूर्ण विकास है। हम महामारी का मुकाबला करने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”
                          http://www.narayan98.co.in/
Covid Vaccine: भारत ने रूसी वैक्सीन को दी हरी झंडी, इस चरण का होगा ट्रायल                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub