Covid Test: यूपी में कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुईं इतनी जांचे

भारत में अनलॉक-1 (Unlock-1) के बाद तो कोरोना वायरस का खतरा और भी ज्यादा बनता जा रहा है। अभी इसका इलाज न होने की वजह से उसे रोकने का बस एक ही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट करा कर उनका उपचार किया जाए। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में कल टेस्टिंग
 | 
Covid Test: यूपी में कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुईं इतनी जांचे

भारत में अनलॉक-1 (Unlock-1) के बाद तो कोरोना वायरस का खतरा और भी ज्यादा बनता जा रहा है। अभी इसका इलाज न होने की वजह से उसे रोकने का बस एक ही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट करा कर उनका उपचार किया जाए। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में कल टेस्टिंग (testing) में नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटों में 15607 नमूनों की जांच की गई है। जहां शुरुआत में केवल 200 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे।
Covid Test: यूपी में कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुईं इतनी जांचे
उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता 60 गुना तक बढ़ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जून के आखिर तक टेस्टिंग को 20,000 प्रतिदिन बनाया जाएगा। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।
                     http://www.narayan98.co.in/
Covid Test: यूपी में कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुईं इतनी जांचे                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी 75 जिलों के जिला अस्पतालों में ट्रूनेट मशीनें (truenet machines) पहुंच चुकी हैं। इससे इलाज के लिए आने वाले नॉन कोविड मरीजों (non covid patients) की कोरोना जांच आसानी से हो सकेगी।