Covid Test: देश में कई गुना बढ़ी टेस्‍टिंग क्षमता, रोजाना हो रहे इतने टेस्‍ट 

देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग क्षमता (Testing capacity) में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब प्रतिदिन कोविड-19 (COVID-19) की जांच 4 लाख 42 हजार तक पहुंच गई है। देश ने 23 मई को पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हुई थी। उसके एक महीने बाद 24 जून को यह
 | 
Covid Test: देश में कई गुना बढ़ी टेस्‍टिंग क्षमता, रोजाना हो रहे इतने टेस्‍ट 

देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए टेस्‍टिंग क्षमता (Testing capacity) में लगातार बढ़ोत्‍तरी की जा रही है। अब प्रतिदिन कोविड-19 (COVID-19) की जांच 4 लाख 42 हजार तक पहुंच गई है। देश ने 23 मई को पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हुई थी। उसके एक महीने बाद 24 जून को यह क्षमता दो लाख को पार हो गई। मगर अब यह जांच क्षमता बढ़कर चार के लाख पार कर चुकी है। 
Covid Test: देश में कई गुना बढ़ी टेस्‍टिंग क्षमता, रोजाना हो रहे इतने टेस्‍ट 
विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना रिकॉर्ड (record) मामलों की परवाह किए बिना सरकार को टेस्टिंग, ट्रैंकिंग और ट्रेसिंग के फॉर्मूले पर बढ़ना चाहिए और इससे जल्‍द ही कोरोना के मामलों का ग्राफ नीचे आते दिखाई देगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 4,42,031 सैंपल की जांच की गई। इनमें से सरकारी लैब में कुल 3,62,153 सैंपल की टेस्टिंग हुई। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं प्राइवेट लैब्स (Private labs) में भी एक दिन में रिकॉर्ड 79,878 सैंपल की जांच की गई। भारत में एक अप्रैल को रोज चार हजार टेस्ट ही हो रहे थे। तब से करीब चार माह में जांच क्षमता 105 गुना बढ़ गई है। 
                    http://www.narayan98.co.in/
Covid Test: देश में कई गुना बढ़ी टेस्‍टिंग क्षमता, रोजाना हो रहे इतने टेस्‍ट                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8