Covid Test: इस टेस्ट से मिलेगी मात्र 30 मिनट में कोरोना जांच, वो भी कम पैसों में 

मौजूदा हालातों को देखते हुए ज्यादा संख्या में टेस्ट करने की आवश्यकता हो रही है। जिसको देखते हुए सीएसआईआर और रिलायंस (CSIR and Reliance) ने मिलकर एक ऐसे आरटी-लैंप टेस्ट को तैयार किया है। जिससे मात्र 30 मिनट में जांच की रिपोर्ट मिल पाएगी। नैदानिक परीक्षण शुरू किया गया है इसके सफल होने के बाद
 | 
Covid Test: इस टेस्ट से मिलेगी मात्र 30 मिनट में कोरोना जांच, वो भी कम पैसों में 

मौजूदा हालातों को देखते हुए ज्‍यादा संख्‍या में टेस्‍ट करने की आवश्‍यकता हो रही है। जिसको देखते हुए सीएसआईआर और रिलायंस (CSIR and Reliance) ने मिलकर एक ऐसे आरटी-लैंप टेस्ट को तैयार किया है। जिससे मात्र 30 मिनट में जांच की रिपोर्ट मिल पाएगी। नैदानिक परीक्षण शुरू किया गया है इसके सफल होने के बाद आईसीएमआर से मंजूरी (ICMR Approval) मिल जाएगी। यह आरटी पीसीआर (RT PCR) जैसा टेस्ट है जिससे वायरस की पहचान होती है।
Covid Test: इस टेस्ट से मिलेगी मात्र 30 मिनट में कोरोना जांच, वो भी कम पैसों में 
सीएसआईआर की जम्मू की लैब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिसन के निदेशक राम विश्वकर्मा ने बताया कि यह टेस्ट रिलायंस के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर इसे बाजार में उतारने की योजना बनाई गई है। ताकि जल्द ही कोरोना की जांच हो सके। इसमें टेस्ट के लिए आरएनए टेंपलेट (RNA template) इस्तेमाल किया जाता है। आरटीलैंप टेस्ट (RT-lamp test) में एक टेस्ट की लागत करीब 90 रुपये है और इससे 30 मिनट में जांच का नतीजा आता है।