Covid test: अब इतने सस्ते में होगी कोरोना जांच, योगी सरकार ने

यूपी में कोरोना (Corona) के रोकथाम के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। सरकार ज्यादा से ज्यादा जांच कराने पर जोर दे रही है। इसके लिए योगी सरकार ने निजी लैब्स में कोरोना जांच (Corona test) के लिए निर्धारित ₹2500 के शुल्क को घटाकर 1600 रुपए करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव
 | 
Covid test: अब इतने सस्ते में होगी कोरोना जांच, योगी सरकार ने

यूपी में कोरोना (Corona) के रोकथाम के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। सरकार ज्यादा से ज्यादा जांच कराने पर जोर दे रही है। इसके लिए योगी सरकार ने निजी लैब्स में कोरोना जांच (Corona test) के लिए निर्धारित ₹2500 के शुल्क को घटाकर 1600 रुपए करने का आदेश दिया है।
Covid test: अब इतने सस्ते में होगी कोरोना जांच, योगी सरकार ने
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी करते हुये कहा कि आरटीपीसीआर, रीजेंट और वीटीएम किट (RT PCR, regent and VTM kit) के दामो में गिरावट आने के कारण पिछली 26 अप्रैल को निर्धारित कोरोना जांच के शुल्क 2500 को कम कर अब 1600 रूपये निर्धारित किया गया है। अधिक शुल्क वसूली करने वाली प्रयोगशालाओं के खिलाफ एपडेमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
                          http://www.narayan98.co.in/
Covid test: अब इतने सस्ते में होगी कोरोना जांच, योगी सरकार ने                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8