Covid Research: शोध में आया सामने, इस उम्र के लोग हुए हैं सबसे कम प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में इस वायरस करीब 9.5 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हर उम्र के लोगों पर इस वायरस का असर हो रहा है परंतु विशेषज्ञों (experts) का
 | 
Covid Research: शोध में आया सामने, इस उम्र के लोग हुए हैं सबसे कम प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में इस वायरस करीब 9.5 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हर उम्र के लोगों पर इस वायरस का असर हो रहा है परंतु विशेषज्ञों (experts) का मानना है कि किशोरों पर इसका असर सबसे कम है।
Covid Research: शोध में आया सामने, इस उम्र के लोग हुए हैं सबसे कम प्रभावित
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 20 साल से नीचे की उम्र के 10 प्रतिशत से भी कम संक्रमित हुए हैं। वहीं इस वायरस से .2 फ़ीसदी से भी कम किशोरों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि बच्चों और युवाओं में कोरोना वायरस के खतरे को जानने के लिए और अभी और शोध (research) किए जाने की आवश्यकता है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह भी माना है कि बच्चों और युवाओं पर कोरोना का असर काफी कम हुआ है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Covid Research: शोध में आया सामने, इस उम्र के लोग हुए हैं सबसे कम प्रभावित                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8