Covid Research: शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा, संक्रमित होने पर इस क्रम में दिखाई देंगे लक्षण

कोरोना वायरस पर हाल ही में किए गए शोध (research) में शोधकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के लक्षणों (Symptoms of corona infection) के क्रम का पता चलने का दाबा किया है। अमेरिका के शोधकर्ताओं ने का कहना है कि इस क्रम की सहायता से आसानी से पता चल जाएगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना है या
 | 
Covid Research: शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा, संक्रमित होने पर इस क्रम में दिखाई देंगे लक्षण

कोरोना वायरस पर हाल ही में किए गए शोध (research) में शोधकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के लक्षणों (Symptoms of corona infection) के क्रम का पता चलने का दाबा किया है। अमेरिका के शोधकर्ताओं ने का कहना है कि इस क्रम की सहायता से आसानी से पता चल जाएगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं। शोधकर्ताओं ने डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) की ओर से बताए गए कोरोना के लक्षणों का क्रम तैयार किया है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो सबसे पहले उसे बुखार महसूस होगा, उसके बाद खांसी, मांसपेशियों में दर्द और फिर जी मचलना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।
Covid Research: शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा, संक्रमित होने पर इस क्रम में दिखाई देंगे लक्षण
शोधकर्ताओं (Researchers) का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षणों का पता चलने के बाद संक्रमित व्यक्ति का इलाज जल्‍द शुरू किया जा सकेगा। फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ नाम की पत्रिका (Frontiers in Public Health magazine) में छपे इस शोध में बताया गया है कि लक्षणों का क्रम पता चलने से डॉक्टर, मरीज के इलाज की योजना आसानी से तैयार कर सकते हैं। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोध लेखक पीटर कुन का कहना है कि लक्षणों के इस क्रम की सहायता से यह पता लगाया जा सकता है कि हम कोरोना जैसी फ्लू बीमारियों से कब तक निजात पा सकेंगे।
                    http://www.narayan98.co.in/
Covid Research: शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा, संक्रमित होने पर इस क्रम में दिखाई देंगे लक्षण                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8