Covid-19: PM CARES फंड से जारी हुई पहली किस्त, इन कामों पर दिया जाएगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 27 मार्च 2020 को पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) की स्थापना की थी। अब प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (Prime Minister Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation) फंड से कोरोना से जंग जीतने के लिए 3100 करोड़ रुपये की
 | 
Covid-19: PM CARES फंड से जारी हुई पहली किस्त, इन कामों पर दिया जाएगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 27 मार्च 2020 को पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) की स्थापना की थी। अब प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (Prime Minister Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation) फंड से कोरोना से जंग जीतने के लिए 3100 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है।
Covid-19: PM CARES फंड से जारी हुई पहली किस्त, इन कामों पर दिया जाएगा जोर
इसमें से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर (ventilator) की खरीद में इस्तेमाल होगा, वहीं 1,000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों के लिए खर्च किया जाएगा। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। पीएम केयर्स से दी गई राशि से कोविड-19 से जंग के लिए देश में निर्मित 50 हजार वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।