COVID-19: IIT की आड़ में साइबर ठग कर रहे फर्जीवाड़ा, जानें कैसे

कानपुर: एक ओर पूरा देश कोरोना (Corona) जैसी महामारी (Epidemic) से लड़ाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर साइबर ठग (Cyber thugs) इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। पुलिस, डॉक्टरों के साथ-साथ आईआईटी के वैज्ञानिक भी कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। साइबर ठग आईआईटी निदेशक (IIT Director) की आड़ लेकर
 | 
COVID-19: IIT की आड़ में साइबर ठग कर रहे फर्जीवाड़ा, जानें कैसे

कानपुर: एक ओर पूरा देश कोरोना (Corona) जैसी महामारी (Epidemic) से लड़ाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर साइबर ठग (Cyber ​​thugs) इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। पुलिस, डॉक्टरों के साथ-साथ आईआईटी के वैज्ञानिक भी कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। साइबर ठग आईआईटी निदेशक (IIT Director) की आड़ लेकर ठगी का जाल फैला रहे हैं। आईआईटी कोरोना वायरस के एंटीडोट (Antidote) बनाने से लेकर पोर्टेबल वेंटिलेटर (Portable ventilator) और मास्क (Mask) बनाने का काम भी कर रही है।
COVID-19: IIT की आड़ में साइबर ठग कर रहे फर्जीवाड़ा, जानें कैसेजिस तरह पीएम केयर्स (PM CARES) में लोग सहयोग राशि दे रहे हैं। उसी तरह आईआईटी (IIT) के कई पुरातन छात्र (Ancient student) भी संस्थान के अभियान में मदद कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने निदेशक की फर्जी आईडी (fake ID) बना डाली और ईमेल (Email) पर मैसेज भेज कर रुपयों की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संस्थान ने अलर्ट जारी कर दिया है। और सभी को इस बारे में सचेत व सावधान रहने के लिए कहा गया है।

यहाँ भी पढ़े

“आपका 25 लाख का इनाम लगा है”, ऐसी कॉल उठाएंगे तो बैंक बैलेंस हो जाएगा जीरो