COVID-19 Help: अपने वेतन से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया ये काम, जिसे देख सब हो गए खुश

कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण देशभर में मास्क (Mask) की कमी हो गई है। इसका प्रभाव बरेली में भी देखने को मिल रहा है। जिस कारण मण्डल अध्यक्ष और प्रदेश संप्रेक्षक मनोज कुमार द्वारा बरेली के समस्त BPM, BCPM, MCTS, BAM से सभी आशा और NHM के संविदा कर्मचारियों को 5 हजार मास्क उपलब्ध कराने
 | 
COVID-19 Help: अपने वेतन से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया ये काम, जिसे देख सब हो गए खुश

कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण देशभर में मास्क (Mask) की कमी हो गई है। इसका प्रभाव बरेली में भी देखने को मिल रहा है। जिस कारण मण्डल अध्यक्ष और प्रदेश संप्रेक्षक मनोज कुमार द्वारा बरेली के समस्त BPM, BCPM, MCTS, BAM से सभी आशा और NHM के संविदा कर्मचारियों को 5 हजार मास्क उपलब्ध कराने के लिए सहायता माँगी थी। जो कि सभी के सहयोग से कल मास्क बांटे गए हैं।
COVID-19 Help: अपने वेतन से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया ये काम, जिसे देख सब हो गए खुश
मास्क बांटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों (health workers) ने अपनी सहयोग से ₹12000 इकट्ठे कर लिए थे। जबकि 5 हजार मास्क बनवाने में लगभग 50,000 रुपए का खर्चा आया। जिसका बाकी सारा खर्चा BCPM मनोज कुमार और मण्डल अध्यक्ष NHM संघ ने अपने वेतन और घरेलू बचत (salary and house saving) के पैसों से किया है। ताकि बरेली जनपद की सभी आशा कारिणी और सभी NHM संविदा कर्मचारीयों को कोरोना वायरस की लडाई में मास्क मिल सके। इस कार्य में RC, CMO, AD, JD ने विशेष प्रोत्साहन दिया है।