Covid-19: 70 प्रतिशत मरीजों से नहीं फैलता है संक्रमण, ये होते हैं कोरोना के वाहक

हाल ही में हांगकांग में किए गए एक शोध में पाया गया कि 70 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों से वायरस औरों में नहीं फैलता है। शोधकर्ताओं (Researchers) ने 23 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच हांगकांग में मिले एक हजार से अधिक कोरोना मरीजों की दैनिक गतिविधियों (Daily activities) पर नजर रखी। उन्होंने यह जानने
 | 
Covid-19: 70 प्रतिशत मरीजों से नहीं फैलता है संक्रमण, ये होते हैं कोरोना के वाहक

हाल ही में हांगकांग में किए गए एक शोध में पाया गया कि 70 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों से वायरस औरों में नहीं फैलता है। शोधकर्ताओं (Researchers) ने 23 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच हांगकांग में मिले एक हजार से अधिक कोरोना मरीजों की दैनिक गतिविधियों (Daily activities) पर नजर रखी। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि कितने मरीज कोरोना वाहक बनते हैं। 
Covid-19: 70 प्रतिशत मरीजों से नहीं फैलता है संक्रमण, ये होते हैं कोरोना के वाहक
शोध में पाया गया कि सार्स कोविड-2 (Sars Covid-2) के 80 फीसदी प्रसार के लिए 20 प्रतिशत सुपरस्प्रेडर जिम्मेदार होते हैं। करीब 70 फ़ीसदी संक्रमितों से वायरस का प्रसार (Virus spread) नहीं होता है। इसमें संक्रमण के शिकार जो बाकी 20 प्रतिशत मरीज सामने आते हैं, उनमें से 10 प्रतिशत संक्रमित वायरस फैलाने में सहायक होते हैं।

क्या है सुपरस्प्रेडर
कोरोना से जूझ रहे उन मरीजों को सुपरस्प्रेडर (Super Spreader) माना जाता है। जिनसे औरों में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत अधिक होता है। वहीं खेल, स्पर्धाएं, बिजनेस मीटिंग, संगीत कंसर्ट, धार्मिक सभाएं आदि सुपरस्प्रेडर गतिविधि के दायरे में आते हैं, क्योंकि इनसे कई संक्रमण (Infection) का शिकार बन सकते हैं।