COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्राफ जारी कर दी ये सूचना, 21 दिनों में दोगुनी हो गई है रिकवरी

भारत ने कोरोना जांच (Corona test) के मामले में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। देश में पहली बार 24 घंटे में दस लाख से अधिक सैंपिलों (Samples) की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 21 दिनों में रिकवर (Recover) हो चुके मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश
 | 
COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्राफ जारी कर दी ये सूचना, 21 दिनों में दोगुनी हो गई है रिकवरी

भारत ने कोरोना जांच (Corona test) के मामले में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। देश में पहली बार 24 घंटे में दस लाख से अधिक सैंपिलों (Samples) की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 21 दिनों में रिकवर (Recover) हो चुके मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश में 74 प्रतिशत से अधिक मरीज संक्रमण (Infection) से मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शनिवार को ट्वीट किया कि ‘टेस्टिंग के जरिए जल्दी पहचान, प्रभावी इलाज, निगरानी में होम आइसोलेशन और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल केयर और श्रेणीबद्ध नए नीतिगत उपायों की वजह से 21 दिनों में रिकवरी में सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ग्राफ जारी कर ये सूचना दी है।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्राफ जारी कर दी ये सूचना, 21 दिनों में दोगुनी हो गई है रिकवरी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8