COVID-19: स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य, ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले बच्चों को ही बुलाया जाएगा स्कूल

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण अभी स्कूलों को खोलने में वक्त लगेगा, लेकिन स्कूल खोलने (Open school) के बाद भी आने या न आने को लेकर छात्रों को छूट दी जाएगी। विचार किया गया है कि सिर्फ ऐसे बच्चों को ही स्कूल में बुलाया जाए जो संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study)
 | 
COVID-19: स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य, ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले बच्चों को ही बुलाया जाएगा स्कूल

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण अभी स्कूलों को खोलने में वक्त लगेगा, लेकिन स्कूल खोलने (Open school) के बाद भी आने या न आने को लेकर छात्रों को छूट दी जाएगी। विचार किया गया है कि सिर्फ ऐसे बच्चों को ही स्कूल में बुलाया जाए जो संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) नहीं कर पा रहे हैं और जो छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं उन्हें ऑनलाइन ही बढ़ाया जाए। साथ ही स्कूलों में आने की अनिवार्यता (Necessity) से छात्रों को मुक्त रखा जाएगा।
COVID-19: स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य, ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले बच्चों को ही बुलाया जाएगा स्कूल
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इससे स्कूल में छात्रों की भीड़ भी जमा नहीं होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का भी आसानी से पालन किया जा सकेगा। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने मंत्रालय को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का ही सुझाव दिया है।

मंत्रालय स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है। साथ ही मंत्रालय ने अभिभावकों और शिक्षकों से कोरोना काल (Corona era) के चलते स्कूली पाठ्यक्रम को छोटा करने को लेकर भी सलाह मांगी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (HRD minister Ramesh pokhriyal nishank) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।