Covid-19: सावधान! खांसने-छींकने वालों की तुलना में गाना गाने वाले हैं ज्यादा खतरनाक

खांसने-छींकने या तेज बोलने वालों की तुलना में गाना गाने वाला कोरोना संक्रमित मरीज (corona positive patient) ज्यादा खतरनाक होता है। हाल ही में किए गए एक शोध (research) में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर कोरोना संक्रमित मरीज गाना गा रहा है खासतौर पर भीड़भाड़ में तो बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो
 | 
Covid-19: सावधान! खांसने-छींकने वालों की तुलना में गाना गाने वाले हैं ज्यादा खतरनाक

खांसने-छींकने या तेज बोलने वालों की तुलना में गाना गाने वाला कोरोना संक्रमित मरीज (corona positive patient) ज्यादा खतरनाक होता है। हाल ही में किए गए एक शोध (research) में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर कोरोना संक्रमित मरीज गाना गा रहा है खासतौर पर भीड़भाड़ में तो बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं।
Covid-19: सावधान! खांसने-छींकने वालों की तुलना में गाना गाने वाले हैं ज्यादा खतरनाक
ब्रिटेन के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इमरजेंसी के जानकारों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के गाना गाने, सांस लेने या बात करने की तुलना में अधिक वायरस एरोसोल के रूप में बाहर निकलता है जो आसपास मौजूद लोगों के लिए  ज्यादा खतरनाक है। शोधकर्ताओं (researchers) ने बताया कि संगीतकार जहां गाना गा रहा है वहां पर सतर्क रहने की जरूरत है। वही ऐसे कार्यक्रमों (program) में शामिल होने से बचना चाहिए।
                    http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: सावधान! खांसने-छींकने वालों की तुलना में गाना गाने वाले हैं ज्यादा खतरनाक                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8