Covid-19: शासन ने कोरोना अस्पतालों में मोबाइल ले जाने से लगाई रोक, जानें वजह

देश में कोरोना (Corona) से बचाने के लिए कोविड-19 के लेवल-1, 2 और 3 अस्पताल बनाए गए हैं। मरीजों के ठीक हो जाने तक अस्पतालों में समय काटने के लिए इनका सहारा मोबाइल (mobile) ही होता है। लेकिन अब शासन की ओर से चौंकाने वाला आदेश आया है। शासन ने कोविड-19 के लेवल 2 और
 | 
Covid-19: शासन ने कोरोना अस्पतालों में मोबाइल ले जाने से लगाई रोक, जानें वजह

देश में कोरोना (Corona) से बचाने के लिए कोविड-19 के लेवल-1, 2 और 3 अस्पताल बनाए गए हैं। मरीजों के ठीक हो जाने तक अस्पतालों में समय काटने के लिए इनका सहारा मोबाइल (mobile) ही होता है। लेकिन अब शासन की ओर से चौंकाने वाला आदेश आया है। शासन ने कोविड-19 के लेवल 2 और 3 के अस्पतालों में मरीजों को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी है।
Covid-19: शासन ने कोरोना अस्पतालों में मोबाइल ले जाने से लगाई रोक, जानें वजह
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की ओर से जारी आदेश में बताया कि मोबाइल से संक्रमण (infection) फैलता है, इसलिए कोविड-19 लेवल 2 और 3 अस्पताल में मोबाइल न ले जाने का फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि मरीजों को उनके परिजनों से बातचीत कराने के लिए वार्ड (ward) में दो मोबाइल रखे जाएं। ये नंबर मरीजों के परिजनों को भी दिए जाएं। ये फोन वार्ड इंचार्ज (ward incharge) के पास रहेंगे ताकि दिक्कत न हो।